SONG: 'वीरे...' का नया गाना 'लाज शर्म' हुआ रिलीज, सोनम-करीना का दिखा बोल्ड अवतार - gapshap viral // गपशप वायरल

गपशप वायरल विडियो और न्यूज़

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 21, 2018

SONG: 'वीरे...' का नया गाना 'लाज शर्म' हुआ रिलीज, सोनम-करीना का दिखा बोल्ड अवतार

<strong>नई दिल्ली: </strong>वीरे दी वेडिंग के पहले तीन गानों के बाद अब एक और गाना रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है 'लाज शर्म'. फिल्म के पिछले गानों की तरह इस गाने के बोल भी काफी कैची हैं और म्यूजिक भी कमाल है.  गाने को आवाज दी है दिव्या कुमार और जसलीन रॉयल ने, वहीं इस गाने में एनबी रैप किया है. गाने के बोल भी फनी हैं. गाने की शुरुआत होती है 'बड़े-बड़े लोगों ने कहा है मुन्नी, सज-धजना बुरा है मुन्नी, बी केयरफुल आग लगेगी , तू सजेगी सबकी बजेगी'. इसके बाद लीरिक्स हैं 'लाज शर्म छड़्ड- आज शर्म छड्ड'. <strong>यहां देखें गाना </strong> <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/Gwb6XaddA20" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code> <strong>ये गाने भी मचा रहे हैं धमाल</strong> फिल्म वीरे दी वेडिंग का गाना  जिसका टाइटल है ''भंगड़ा ता सजदा'' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने में सोनम, करीना सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जमकर डांस करती नजर आ रही है. इस गाने को नेहा कक्कड़,रूमी, सूर्य रघुनाथन और शाश्वत सचदेव ने गाया है. गाने का म्यूजिक भी शाश्वत ने ही दिया है. वहीं अगर लीरिक्स की बात करें तो इसके बोल गौरव सोलंकी ने लिखे हैं. गाने को फुल पंजाबी स्टाइल में गाया और फिल्माया गया है. सोनम  और करीना इस में अपना पंजाबी फैक्टर बेहद मजेदार अंदाज में दिखा रही हैं. गाने का म्यूजिक और बोल दोनों ही कैची हैं जिससे बहुत जल्द ये लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा. रिलीज होने के कुछ देर बाद ही ये गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है. <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/Dto7Nms-Xo0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code>

from bollywood https://ift.tt/2IFtD53

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages